logo

मेरठ : रही कड़ी निगरानी, घड़ी-कलावे और राखियां भी उतरवाईं, नकल पर एक करोड़ का जुर्माना

Blog single photo

मेरठ, सहयोग मंत्रा । यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। मेरठ में परीक्षा के लिए दो पालियों में 35 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई जो 12 बजे तक चली। प्रवेश के दाैरान युवकों हाथ में बंधे कलावे, राखी आदि भी खुलवा दी गईं। दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शुरू हुई जो पांच बजे तक संपन्न हुई।

बागपत जनपद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 13 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 4776 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसके क्रम में 3091 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 1685 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बिजनौर में प्रथम पाली में 1539 में परीक्षा छोड़ी और वे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 5400 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जा रही है कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड। युवकों के हाथ में बंधी राखियां, कलावे, ब्रासलेट आदि भी खुलवा दिए गए।

अनुचित साधन पर मुकदमा, एक करोड़ के जुर्माने का प्रावधान परीक्षा में गड़बड़ी न हो इसको लेकर जेलों में बंद और जमानत पर छूटे 192 नकल माफियाओं की निगरानी के साथ सभी को पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके में पाबंद किया गया है।

अगर कोई परीक्षा में नकल कराते हुए या नकल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक-2024 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसमें 10 वर्ष की सजा के साथ एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

मध्य प्रदेश सकतपुर से पहुंची शिखा ने बताया कि वह रात शामली पहुंची थीं। यहां सुबह हिन्दू इंटर कॉलेज सेंटर पर पहुंची और परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि मैथ्स के सवाल कठिन थे। पेपर उम्मीद से कम अच्छा हुआ। जनरल नॉलेज के सवाल भी काफी मुश्किल थे।
किसी ने आसान तो किसी ने कठिन बताया पेपर झांसी से परीक्षा देने आए अभिषेक ने बताया कि पेपर बहुत आसान था। थोड़ी सी गणित में कठिनाई हुई। पेपर में एक स्थानीय सवाल भी आया जिसमें पूछा गया की नोएडा का जनपद क्या है।

"राजस्थान के धौलपुर से आए ट्रवल प्रताप नहीं बताया कि पेपर आसान था लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न थोड़ा मुश्किल थे। झांसी के रोहित सिंह पाल ने बताया की पेपर देने में कोई परेशानी नहीं हुई। उनका पेपर अच्छा गया है। राजस्थान के भरतपुर से आए दीपक सिंह ने बताया की पेपर बहुत आसान था। थोड़ा सा गणित में पेपर कठिन था। "

footer
Top