logo

Ayodhya News : दुर्गा पूजा पंडाल में चोरों ने किया हाथ साफ

Blog single photo

-मां दुर्गा के मूर्ति से नोटों की माला चोरी

मिल्कीपुर-अयोध्या  खण्डासा थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल में अज्ञात चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा की माला चोरी कर ली। माला की कीमत लगभग दस हजार रुपये है। सिधारी बाजार में नवदुर्गा पूजा समिति पंडाल में चोरी की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। यह पहली बार है जब  पंडाल में चोरी हुई है, जहां 35 वर्षों से दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक खण्डासा पुलिस चौकी  क्षेत्र के सिधारी बाजार स्थित हनुमानगढ़ी के पास नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। बीती रात करीब 1ः30 बजे तक  बाजार वासी समिति के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया इसके बाद लोग पंडाल में पर्दा लगाकर सोने के लिए चले गए। सुबह जब लोगों ने पंडाल का पर्दा खोल तो माता रानी की प्रतिमा को देखकर दंग रह गए क्योंकि उनके गले में पहनाया गया इक्कीस सौ की दो माला तथा 5100 सौ रुपए की एक माला प्रतिमा से गायब थी। जिसकी सूचना सदस्यों ने थाना खण्डासा पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमेटी के सदस्यों से पूछताछ करते हुए हनुमान मंदिर समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को  पुलिस देख रही है। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए  कहा कि यह घटना हम सभी के भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। चौकी प्रभारी खण्डासा प्रशांत शर्मा से जब घटना के संबंध में  जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि दुर्गा प्रतिमा रखने वाली कमेटी को पहले ही अवगत कराया गया था, कि कमेटी के वॉलिंटियर रात में निगरानी करते रहे लेकिन वे लोग सो गये इसी बीच घटना हो गयी फिलहाल कमेटी कोई कार्यवाहीं चहती, अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

footer
Top