पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके घर पर देर रात 1बजे के आसपास सूचना दी ।
मृतक शिव शंकर के पिता साहब दीन ने बताया कि शिव शंकर बचपन से इनायत नगर थाना क्षेत्र के करमडांडा गांव में अपने ननिहाल में रहता था और वहीं पर दुकान करता था।
रक्षाबंधन के अवसर पर वह घर आया हुआ था और चेतराम के साथ उनके रिश्ते में साले की मौत की सूचना पर अंतिम संस्कार में मोटरसाइकिल से बभनाभारी थाना मवई गए हुए थे ।
20 अगस्त को अंतिम संस्कार निपटने के बाद रात 8 बजे करीब दोनों लोग बभनाभारी थाना मवई से घर के लिए निकले लेकिन बीपी मावई के पास लगभग 9 से 10 बजे के बीच में अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता ने यह भी बताया कि शिव शंकर के एक पुत्र व एक पुत्री हैं तथा मृतक गुरचरण के तीन लड़की व एक लड़के हैं।
रात 1 बजे के करीब गदुरही बाजार में आई टेलिफोनिक सूचना के बाद करमडांडा गदुरही बाजार व ढोली आसकरन के लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। जहां से मवई पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।