logo

अयोध्या : बालिका का अपहरण कर छेडछाड के शक में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को किया पुलिस के हवाले

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रौनाही थाना क्षेत्र के मीरपुर कांटा के मजरे बड़ी गालीपुर में मदरसा बनवाने के नाम पर चंदा मांगने आए युवक द्वारा  एक 5 वर्षीय बच्ची के चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने उक्त संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

   रौनाही थाना क्षेत्र मे मदरसा बनवाने के नाम पर चंदा मांगने युवक आया। युवक मुस्लिम लोगों के घरों में जाकर के उसने मदरसा के नाम पर चंदा उगाही की, और जाते समय चुपके से गांव निवासी एक घर पांच वर्षीय पौत्री को लेकर भाग गया।

   जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जब उसका पीछा किया तो वह गांव से कुछ दूर स्थित बाग में दिखाई पड़ा जहां ग्रामीणों की अपनी ओर आता देख उक्त  संदिग्ध युवक भागने लगा। कुछ दूर दौड़ाकर पकड़ने के बाद लोग उसे  गांव लेकर आये तो  पूछताछ में उसने अपना नाम इसरार अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी  उछाह पाली थाना इनायतनगर बताया।

  ग्रामीणों की सूचना पर  पहुंचे पी0 आर0 वी0 यू0पी0 D G 5380 के हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र चौहान व चालक हरीश कुमार दूबे ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर थाना रौनाही के सिपुर्द कर दिया है जहाँ पुछताछ जारी है।

  इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को हिरासत मे लेकर मिली तहरीर पर छेडछाड के आरोप मे छानबीन की जा रही है।

- महेश शंकर 

footer
Top