logo

अयोध्या : लाइसेंसी बंदूक से युवक ने की आत्महत्या , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

Blog single photo

मिल्कीपुर-अयोध्या , सहयोग मंत्रा। खण्डासा थाना क्षेत्र के गहनाग गांव में 36 वर्षीय युवक रोहित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

   पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    मिली जानकारी के के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के गहनाग रायपट्टी गांव निवासी रोहित कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह मंगलवार की सुबह करीब 8ः 30 बजे अपने छोटे भाई मोहित कुमार सिंह की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से घर के अंदर गले के नीचे फायर कर दिया। जिससे सिर के परखच्चे उड़ गए और मौत हो गई।

   परिजनों की सूचना पर खण्डासा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

   युवक ने लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या क्यों किया पुलिस इसका भी पता लग रही है।
   ग्रामीणों का कहना है कि मृतक दो भाई हैं, मृतक रोहित सिंह के दो बेटे हैं जो लखनऊ में पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक घर पर रहकर खेती किसानी का काम कर रहा था। पुलिस क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर यश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है।

   क्षेत्राधिकारी का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित कर दी जाएगी।


footer
Top