पेरिस, सहयोग मंत्रा। पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में इतिहास रचा। 92.97 मीटर लंबे थ्रो के साथ अरशद ने पाकिस्तान के 35 सालों से चले आ रहे ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया। वहीं, भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल के साथ संतुष्ट होना पड़ा। अरशद की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद से ही वह ट्रोल हो रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में इधर अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता, उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में शहबाज शरीफ उन्हें 10 लाख पाकिस्तानी रुपए (करीब 3 लाख भारतीय रुपए) देते हुए दिख रहे हैं। यदि इन 10 लाख रुपयों को भारतीय रुपयों में देखें, तो मात्र 3 लाख रुपये होगा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल,पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने ही प्रधानमंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स उनपर क्रेडिट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शहबाज शरीफ को ऐसी तस्वीर शेयर करने के लिए शर्म करना चाहिए। बता दें ये तस्वीर मई 2024 की है। अरशद नदीम फिलहाल पेरिस में हैं। यानी ओलंपिक में जाने से पहले उन्हें सिर्फ 3 लाख रुपये दिए गए थे।
जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जिताकर यकीनन अरशद नदीम ने पाकिस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
1984 के बाद ये पहला मौका है, जब पाकिस्तान ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है।
भले ही पाकिस्तान सरकार ने पहले अपने इस एथलीट पर ध्यान ना दिया हो, लेकिन उनके गोल्ड जीतते ही चीजें काफी बदल गई हैं। जी हां, गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब पाकिस्तान की राज्य सरकार ने उनके लिए 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (करीब 1.5 करोड़ भारतीय रुपए) पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में ना केवल अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है, बल्कि उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड भी कायम किया। फाइनल में अपने पहले थ्रो में फाउल करा बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और रिकॉर्ड ही बना डाला। अरशद ने 92.97 मीटर लंबा थ्रो किया, जो जैवलिन थ्रो में ओलंपिक इतिहास का सबसे लंबा थ्रो बन गया।