सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा । गोमती मित्र मंडल भले ही एक सामाजिक संगठन है और समाज हित कार्यों से अपने आप को जोड़े रखता है लेकिन धार्मिक परंपराओं का भी निर्वहन करता ही है।
हर वर्ष कथा का आयोजन, हर रविवार मां गोमती की आरती, वर्ष में पड़ने वाली धार्मिक तिथियों एवं पर्वों पर सीता कुंड धाम पर आयोजन, रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन अक्षय नवमी का पवित्र पावन पर्व था और गोमती मित्र मंडल महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों ने सीता उपवन में लगे हुए आँवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजन अर्चन करते हुए परिवार के श्रमदान कार्यक्रम व सामाजिक कार्यक्रमों को अक्षय रखने की प्रभु से प्रार्थना की।
गोमती मित्रों ने प्रातः 7:00 बजे से 9:00 तक अनवरत श्रमदान करके पूरे तट परिसर को साफ सुथरा किया और एक बार फिर नदी के अंदर से प्रतिमाओं, कलश, कपड़े आदि निकालना जारी रखा। श्रमदान में बाल मण्डल का जबरदस्त योगदान रहा।
उपरोक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मिथलेश पाण्डेय, सपना शर्मा, शारदा शर्मा, राधा मौर्य, अन्नपूर्णा शर्मा, सीता देवी, वीनू कसौंधन, नेहा, बेबी कसौधन, मोनी, बबली जायसवाल, रजनी जायसवाल, ज्योति दुबे, किरन कसौधन, आयुष, श्याम, सूरज, यश, रोशन, सक्षम, अनुभव, अभय, माही रुद्रा आदि उपस्थित थे।
- श्रवण शर्मा