सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा । कुड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के संयोजन में चल रही प्रतियोगिय में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित किया गया। उसके हरी झंडी दिखाकर दौड़ स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने मेडल देकर सम्मानित किया। बीएसए के सम्मुख बच्चों ने योगासन और एकांकी का प्रदर्शन किया। इस मौके प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान, मंत्री बृजेश मिश्र, रणधीर सिंह, जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव मंत्री तौहीद अहमद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, शिक्षामित्र संगठन के प्रदीप यादव मृदुल तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन लईक अहमद और दिनेश तिवारी ने किया।