सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जनपद के कांग्रेसियों ने जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती व नहरों में पानी न छोड़े जाने तथा अन्य ज्वलंत शील समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
घण्टों कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
आपको बताते चले कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी जुलूस के रूप में सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए लालडिग्गी चौराहा, सुपरमार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती, नहरो में सिंचाई के लिए पानी न उपलब्ध होने, विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर जिलाधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे एसडीएम सदर व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनपद के समस्त गांवों में 20 घंटे शहर व टाउन एरिया मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिले के समस्त गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 6 घंटे तथा शहर व टाउन एरिया में दो घंटे में बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए। जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर में आ रहे अधिक विद्युत विल की शिकायत पर गुणवत्ता परख निस्तारण तीन दिवस में किया जाए। जनपद के समस्त नहरों में पानी छोड़ा जाए और प्रत्येक माइनर की सफाई कराकर पानी टेल तक पहुंचाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। जनपद में दोहरी कानून व्यवस्था के मापदंड बंद किए जाएं, कानून सबके लिए समान होना चाहिए। भाजपा नेताओं के लिए अलग और अन्य दलों के लिए अलग कानून व्यवस्था इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए।
इन्हीं मांगों के साथ कांग्रेसियों ने जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एसडीएम सदर टीपी सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उत्तम तिवारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं, किसानो की धान की रोपाई व सिचाई का यह अति महत्वपूर्ण समय चल रहा है ऐसे में नहरों से पानी टेल तक नहीं पहुंचा रहा है, जिससे किसान अधिक परेशान है।
इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी सम्बन्धित अधिकारी इसे नजर अंदाज कर रहे। वहीं उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जनपद में अघोषित विद्युत कटौती का रिकॉर्ड बन चुका है, ऐसे में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन मे महेंद्र सिंह, राहुल त्रिपाठी, रणजीत सिंह सलूजा, अपरबल सिंह,अनिल सिंह, वरुण मिश्रा, हौसला प्रसाद भीम, मिर्जा अकरम बेग, सुरेंद्र शुक्ला, कमर खान, नफीस फारुकी, पवन मिश्रा कटांवा, सुब्रत सिंह सनी, कुमारी निकलेश सरोज, शीतल साहू आदि लोग शामिल रहे।