logo

सुल्तानपुर : फूड एन्ड न्यूटीशन करिकुलम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Blog single photo

बल्दीराय/सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा । बल्दीराय तहसील क्षेत्र में संचालित हर्ष महिला पी.जी कॉलेज देहली बाज़ार सुल्तानपुर में बीएससी की छात्राओं ने फ़ूड एंड न्यूट्रीशन करिकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे संतुलित आहार, बीमार लोगों के भोजन एवं विटामिन्स आदि की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शगुफ्ता खदीजा, सानिया सिद्दीकी, आर्या, नित्या, साक्षी, पल्लवी अलक्या, हर्षिता आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान संकाय की प्रवक्ता डॉ सुरेखा, डॉ अर्चना मिश्रा व श्रुति पांडे ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। हर्ष ग्रुप के चेयरमैन विकास शुक्ला ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में व्यक्ति के जींवन में कुछ अच्छा करने की भावना के साथ जींवन शैली का ज्ञान प्राप्त होता है। ऐसे कार्यक्रमों में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चों को भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

footer
Top