logo

सुल्तानपुर : जीएसटी पंजीकरण बढ़ाने के लिए व्यापारियों को जागरूक करें

Blog single photo

सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा । उपायुक्त राज्य व्यापार कर खंड एक कार्यालय अध्यक्ष एल एस शरण सुल्तानपुर का कार्यभार ग्रहण किया।  पत्रकारों  से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम जीएसटी रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की गति को आगे बढ़ाया जाएगा। शासन की नीतियों निर्देशों का अनुपालन करते हुए जो भी लक्ष्य मिलेगा उसकी पूर्ति की पूरी कोशिश की जाएगी। राजस्वृद्धि के लिए एक टीम भावना से एक साथ मिलकर कार्य किया जाएगा मोबाइल टीम अपना कार्य कर रही है जो व्यापारी जीएसटी नहीं दे रहे हैं उनका गहन परीक्षण कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। सुल्तानपुर जनपद को  पुनः जीएसटी कलेक्शन में प्रथम स्थान पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे, व्यापारियों को हर संभव सुविधा प्रदान कराई जाएगी व्यापारियों की समस्या के लिए हमारी टीम प्राथमिकता पर कार्य करेगी। व्यापारियों को अधिक से अधिक जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जागरुक करने  के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद में तहसील स्तर पर लगाया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं के लिए हमारी टीम त्वरित  कार्यवाही करेगी साथ ही साथ जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराए हुए हैं उन्हें सरकार की तरफ से दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का सहयोग भी दिया जा रहा है। जीएसटी के पंजीकरण के लिए प्रार्थना पत्र मिलने पर त्वरित  गति से मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रखा जाता अधिक से अधिक लोग जीएसटी में पंजीकरण करा कर व्यापार करें और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लें व्यापारियों की समस्याओं के लिए हमारे कार्यालय का द्वार हमेशा खुला रहेगा।

footer
Top