सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा । अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में आजाद समाज सेवा समिति द्वारा 8 दिसंबर को होने वाले 29 वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर के एक मैरेज लान मे रविवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम को वृहद बनाने के लिए समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों को कार्य के प्रति उनकी एक एक करके जिम्मेदारियों से उन्हें अवगत कराया।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने समिति के पदाधिकारीयों से उनकी राय भी मांगी। पदाधिकारियों ने कहा कि जो पदाधिकारी समिति की बैठक में भाग नहीं ले रहे लगातार अनुपस्थित हो रहे हैं, उनको निष्कासित कर, नए युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए, साथ ही साथ 8 दिसंबर को होने वाले वार्षिकोत्सव को वृहद बनाने के लिए मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के नामों की घोषणा संस्था के संस्थापक व राज्यसभा सांसद से विचार विमर्श के बाद ही किया जाएगा।
कार्यक्रम का अंतिम रूप देने के लिए आगामी 1 दिसंबर को बैठक आहूत की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से मकसूद, श्याम नारायण पांडे, राजू नेता, ओम प्रकाश, अब्दुल मन्नान, आलोक कुमार, सरदार जेपी सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, गिरीश तिवारी, आशीष द्विवेदी, मोहम्मद यूनुस, अरविंद कुमार यादव, विनोद रावत, धर्मराज, धर्मेंद्र जायसवाल, दिलीप कुमार सिंह, रवि दूबे ,रविंद्र तिवारी, अजय कुमार सिंह, अनिल करी, आज दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।