सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा । मोस्ट कल्याण संस्थान में सक्रियता व सहभागिता के साथ-साथ मोस्ट समाज निर्माण में उल्लेखनीय कार्य के मद्देनजर नंदनी बौद्ध को मोस्ट कल्याण संस्थान (महिला विंग), सुलतानपुर का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया।
प्रदेश प्रमुख ज़ीशान अहमद ने उम्मीद जाहिर की है कि नवनियुक्त मोस्ट प्रमुख नंदनी बौद्ध मोस्ट समाज में शिक्षा जागरूकता व मोस्ट समाज निर्माण/उत्थान के लिए और व्यापक स्तर पर कार्य करेंगी।