बलदीराय/सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा। बारिश के पानी की समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते गांव में लोगों के घरों में हल्की बारिश में पानी घुस जा रहा है।
बार बार ग्रामीणों द्वारा ब्लाक के अधिकारियों के समक्ष शिकायत करने के बावजूद भी ग्रामीणों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की तरफ से आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं मिल रहा है।जिले के बल्दीराय ब्लॉक के तिरहुत ग्राम सभा के पूरे गणेश दूबे का पुरवा के लोग इन दिनों ग्रामीण जलभराव से परेशान हैं। समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते गांव में हल्की सी बारिश होते ही लोगों के घरों के अंदर पानी प्रवेश कर जा रहा है।
ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या को लेकर कई बार बल्दीराय ब्लॉक के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या ज्यों की तयों बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से पूरे गणेश दूबे का पुरवा गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीण संतोष दूबे, लवकुश दूबे, दीपक दूबे,अनुभव दूबे, दिव्यांश दूबे, अभिषेक दूबे समेत कई ने बताया कि बीते 15जून व 6जुलाई को दो बार बल्दीराय तहसील दिवस पर सक्षम अधिकारी के समझ शिकायती पत्र सभी ग्रामीणों द्वारा दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
अभी हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा कच्ची सड़क बनाई गई है। जलभराव होने से स्कूल जा रहे बच्चे,ग्रामीण, राहगीर फिसल कर कीचड़ में गिर रहे हैं।बगल से नाली बन जाती तो समस्या का निदान हो सकता है। जलभराव की इस समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक के अधिकारियों तक की गई लेकिन कोई भी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है।
आलम यह है कि जरा सी बारिश होते ही घरों में पानी घुस जा रहा है। मकान गिरने तथा घर में रखे सामान खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है।
इस बाबत उपजिलाधिकारी बलदीराय प्रवीण कुमार ने कहा कि जांच करवाकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।