logo

सुल्तानपुर : भष्टाचार में लिप्त प्रधान व पंचायत सचिव से की जाएगी वसूली

Blog single photo

बल्दीराय/सुलतानपुर , सहयोग मंत्रा । विकास खन्ड बल्दीराय के डीह ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्य में जॉब कार्ड धारकों के भुगतान व अन्य कार्यों में व्यापक रूप से अनियमता पाई गई कार्यवाही को लेकर लोकपाल मनरेगा ने सख्ती बरती है।


बता दे कि डीह ग्राम पंचायत के निवासी राघुवेन्द्र सिंह पंचायत में की जा रही व्यापक अनियमिता की शिकायत लोकपाल से की थी मामले को शासन ने संज्ञान लिया और  शिकायत की जांच करवाई जांच में उन्नीस जॉव कार्ड पर फर्जी भुगतान तथा अन्य कई कार्यो में ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव की मिली भगत से 1.36  लाख रुपये का गवन कर सरकारी धन का बंदर बाट किया।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान ममता शुक्ला तथा दो पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक पर एक एक हजार का अर्थदन्ड लगाते हुए गवन की समस्त धनराशि वसूली ग्राम प्रधान, दो पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायक से वसूली का आदेश दिया है।

 - श्रवण शर्मा 

footer
Top