logo

सुल्तानपुर : स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया गया ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म जयंती

Blog single photo

सुल्तानपुर , सहयोग मंत्रा।  स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी जी की जन्म जयंती स्वदेशी स्वावलम्बन दिवस का कार्यक्रम विभाग संयोजक वीरेंद्र भार्गव के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्र ऋषि दत्तो पंत की जन्म जयंती पर हो रहे ऑनलाइन कार्यक्रम का श्रवण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  वी० भागैय्या जी, (अ०भा० कार्यकारिणी सदस्य,रा० स्वयंसेवक संघ) श्री श्री रवि शंकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता - डॉ चिन्मय पंड्या जी ( उपकुलपति ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार) के द्वारा किया गया साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम में  डॉ भगवती प्रकाश शर्मा ( अ० भा० समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान), कश्मीरी लाल ( अ० भा० संगठक, स्वदेशी जागरण मंच) और मा० आर० सुन्दरम ( अ० भा० संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों ने राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धमेंद्र द्विवेदी ने स्वदेशी स्वावलंबी दिवस के अवसर पर कहा कि आज हमें हर घर स्वदेशी और हर जन स्वावलंबी बनाने के मार्ग पर अग्रसर होना पड़ेगा तभी हम विश्व गुरु बनेंगे, जिला महिला संयोजक उपमा शर्मा,सह संयोजक आशीष तिवारी, वरिष्ट भाजपा नेता एल के दुबे, जतिन साहू, संस्कार भारती जिला महामंत्री चिंतामणि शर्मा, विनोद पांडे, रवि , तन्मय आदि लोग शामिल रहे।
 - श्रवण शर्मा 

footer
Top