logo

सुलतानपुर : शिक्षा मित्र संगठन द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि

Blog single photo

सुलतानपुर , सहयोग मंत्रा। आदर्श शिक्षा मित्र संगठन जयसिंहपुर सुलतानपुर के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, राकेश रंजना सिंह समाज सेवी, अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा, संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा,  व संरक्षक के.सी. मिश्रा, आशुतोष यादव जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ,  सहित उपस्थिति लोगो ने मृतक के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रध्दांजलि अर्पित की।

   शिक्षामित्र ऐसोशियेशन के माध्यम से शिक्षको, शिक्षामित्रो व अनुदेशको से एकत्रित की गयी 318000 (तीन लाख अठारह हजार रूपये (151000 चेक  व 167000 पूर्व मे) धनराशि स्व.प्रयाग दत्त तिवारी की धर्म पत्नी शैल कुमारी को दिया गया।

   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होने कहा कि शिक्षा मित्र संगठन द्वारा किया गया कार्य बहुत ही पुनीत है। राम शिरोमणि वर्मा अध्यक्ष मोतिगरपुर  ने कहा कि संगठन पीड़ित परिवार की हमेशा मदद करता रहेगा।
   प्रदीप यादव महामंत्री ने कहा कि अन्य परिवारिक लाभ दिलाने का आश्वाशन दिया।विदित हो कि स्व. प्रयाग दत्त तिवारी ब्लाक अध्यक्ष (56वर्ष) शि.मि. प्रा वि. बसायकपुर वि.क्षे. जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर मे कार्यरत थे। वे लगातार  18 वर्षो से निर्विवाद रूप से ब्लाक अध्यक्ष के दायित्वो का निर्वहन किया। जिनका विगत 17 जून 2024 को सड़क दुर्घटना मे निधन हो गया था । वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र छोड़ गये ।
     इस दुखद अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा,संरक्षक के सी मिश्रा, प्रदीप यादव महामंत्री, दीपेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रा.शिक्षक संघ जयसिंहपुर, शिव नारायण वर्मा,जीत बहादुर वर्मा द्वारा आयोजन करते हुए आऐ हुए आगन्तुको का आभार प्रकट किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने दी है।

नरेंद्र कुमार निषाद बने मोस्ट जिला महासचिव
बदरूद्दीनपुर में हुई मोस्ट भदैंयां ब्लॉक कमेटी की मीटिंग

 बदरूद्दीनपुर में भदैंयां के मोस्ट ब्लॉक संयोजक सत्यदेव पाल के नेतृत्व में मीटिंग की गई, जिसमें मोस्ट पदाधिकारियों व मोस्ट रक्षक दल के सदस्यों तथा मोस्ट से जुड़ने के लिए इच्छुक लोगों के साथ मोस्ट डायरेक्टर शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी“, प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, प्रदेश सह संयोजक अमृतलाल निषाद, सचिव रविकांत निषाद आदि वरिष्ठ मोस्ट पदाधिकारियों द्वारा मोस्ट समाज के हित में काम करने का संकल्प लिया।
          उक्त अवसर पर नरेंद्र कुमार निषाद को जिला महासचिव, कंचन कुमार निषाद को ब्लाक सह संयोजक और रविन्द्र निषाद को मोस्ट रक्षक दल में चयनित किया गया। इस अवसर मोस्ट ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र निषाद, शिवम, संदीप निषाद, राकेश कुमार, वंशीलाल, महंथ लाल, चन्द्रभान, पूर्व प्रधान हरिराम निषाद, रेखाई निषाद, राधेश्याम, राम मिलन निषाद, संदीप निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

केएनआई, इग्नू अध्ययन केंद्र में अब एडमिशन 14 अगस्त तक

 कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र संख्या 2710 में सत्र जुलाई 2024 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश के लिये अंतिम अवसर देते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ शक्ति सिंह नें दी। इन्होंने बताया कि प्रवेश कही से भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इग्नू वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है। इग्नू से प्राप्त डिग्री की मान्यता पूरे विश्व में है। संस्थागत कोर्सेज या सर्विस के साथ भी यह मान्य है। पूरे देश में इग्नू के परीक्षा केंद्र हैं, जिससे विद्यार्थी कहीं भी परीक्षा दे सकता हैं। डॉ सिंह ने कहा कि प्रवेश के उपरांत विश्वसनीय और स्तरीय पाठ्य सामग्री इग्नू के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इस दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था में एस.सी. और एस.टी. छात्रों को निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था दी गई है।

footer
Top