logo

सुल्तानपुर : सपा विधायक ने पुलिया निर्माण को लेकर मंत्री को लिखा पत्र

Blog single photo

सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा। इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर पुलिया निर्माण की मांग की।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने विकास खंड बल्दीराय के पूरे नेमा मजरे अरवल गांव को जोड़ने वाला नाला की पुलिया के निर्माण हेतु शासन को पत्र लिखा है।

    बतातें चलें विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को दिए हुए पत्र में बताया है कि विकास खंड बल्दीराय के पूरे नेमा मजरे अरवल को जोड़ने वाला नाला हैं। जिस पर बनी पुलिया काफी पुरानी और जर्जर होने के कारण टूटने का खतरा बना हुआ है। जिसके कारण किसी प्रकार के वाहन जैसे कि मोटर साइकिल साइकिल व चार पहिया वाहन तथा आपातकालीन सेवाएं 112, 102 नंबर 108 इत्यादि सेवाओं के अभाव के कारण आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- बब्लू मिश्रा 

footer
Top