सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा। शुक्रवार को पुरानी पेंशन समेत 23 सूत्रीय मांगों के निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शहर के तिकोनिया पार्क से बाइक रैली निकाली गई।
रैली डाकखाना चौराहा, गन्दनाला जिला अस्पताल बस स्टेशन, जिलाधिकारी आवास होते हुए दीवानी पहुंची। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांग सौंपा।
इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष रामानुज तिवारी, जिला मंत्री अरुण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री एच बी सिंह प्रवक्ता निज़ाम खान, दुर्गा शंकर उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, दिनेश यादव, अनन्त नारायन मिश्र, पुरंजय सिंह श्याम बहादुर दीक्षित, राम बहादुर मिश्र, अरुण शुक्ला धीरज सक्सेना, हेमंत यादव, अरुण पाठक छोटे लाल, बृजेश सिंह, धीरेंद्र रॉव धर्मेंद्र कुमार, विनोद यादवआदि समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।