सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा । सुल्तानपुर मे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ। प्रदेश भर से आए पूर्व सैनिकों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रांत प्रचारक रमेश जी अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत विभाग प्रचारक श्री प्रकाश डॉ रमाशंकर मिश्रा डॉक्टर ए के सिंह कैप्टन इंदल सिंह मेजर जनरल आर के गुप्ता का संगठन के महामंत्री रेवती रमण तिवारी समेत पूर्व सैनिकों ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत ने किया। यहाँ पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए रमेश जी ने कहा भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है देश का सैनिक मां भारती की बलीबेदी पर प्राण निछावर करने के लिए सदैव तत्पर है।जिस गांव में एक भी पूर्व सैनिक है वह गांव अनुशासित है और उस गांव को नेतृत्व मिलता है सशक्त भारत के लिए सशक्त सेनाओ की बड़ी आवश्यकता है अग्नि वीर योजना देश में सैन्य शक्ति की दूरदर्शिता का एक सफल प्रयास है पूर्व सैनिकों का यह संगठन पूरी तरह अनुशासित है और सामाजिक जिम्मेदारी को समझता है समाज की गंदगी को दूर करने के लिए तरह-तरह के सृजनात्मक कार्यक्रमों के लिए ऐसे संगठनों की बड़ी आवश्यकता है।
उन्होंने टाइगर अभी जिंदा है कहकर पूर्व सैनिकों में जोश भरते हुए कहा कि जब तक टाइगर जिंदा है तब तक देशवासियों को देश की सीमाओं और बाहरी दुश्मनों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि इजरायल जैसा छोटा देश अपने देश में सैनिक शिक्षा होने के कारण बलशाली भी है और अपने आत्म सम्मान की रक्षा करने में सक्षम भी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत ने कहा पूर्व सैनिकों की व्यवस्थाएं वर्तमान सरकार में बहुत अच्छी हुई विश्व में चौथे नंबर की सेना होने का उन्हें गर्व अनुभव होता है।
देश की बाहरी चुनौतियों से लड़ने के लिए देश के सैनिक पूरी तरह तैयार हैं। अंदरुनी चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि जहां मिलावट हो भ्रष्टाचार हो या अवैध गतिविधियां चल रही हो वहां सरकार शासन और प्रशासन को अवगत कराते हुए उसे दूर करने की दिशा में प्रयास करें अग्नि वीर का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा की शुरुआत में इस योजना को लेकर कुछ भ्रम फैलाए गए हैं ।
उसका स्पष्टीकरण यदि समय से आ जाता तो अग्नि वीर योजना देश के लिए बहुत ही सार्थक योजना बनती उन्होंने काशी प्रांत ब्रज प्रांत गोरख प्रांत से आए हुए सभी पूर्व सैनिकों को राष्ट्र की सेवा के लिए जोड़ने का आवाहन किया मंच से रेवती रमण तिवारी को काशी प्रांत का अध्यक्ष घोषित किया गया। जिसको मौजूद सभी पूर्व सैनिकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के संयोजक रेवती रमण तिवारी ने आए हुए सभी सैनिकों को स्मृति चिन्ह व पटका देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संपन्न कराने में जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा धर्मदेव सिंह उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद वर्मा कैप्टन एसएन त्रिपाठी परिक्रमा सिंह परिक्रमा सिंह एस बी मिश्रा अरुण उमाशंकर त्रिपाठी एलएन सिंह रामविलास मिश्रा विजय सिंह प्रदीप पांडेय इंद्रजीत दुबे आदि सहयोगी रहे।मंच का संचालन डॉ देवेंद्र तोमर व मेजर आनंद टंडन ने किया।
- श्रवण शर्मा