logo

सुल्तानपुर : ग्राम पंचायत भवन में लगा सोलर पैनल को खोल ले गए चोर

Blog single photo

बल्दीराय/सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा। थाना क्षेत्र बल्दीराय के अन्तर्गत ग्राम बीही में बने ग्राम पंचायत भवन में लगे सोलर पैनल वीती रात को अज्ञात चोरो ने खोल लिया। सुबह जब ग्रामीणो ने देखा तो सूचना ग्राम प्रधान को दी चोरो ने सोलर पैनल के साथ पंचायत भवन में खड़ी कूड़ा गाड़ी का चार्जर केविल जग भी उठा ले गए।


ग्राम प्रधान किरन ने इसकी लिखित सूचना तत्काल थाना बल्दीराय में देकर कार्यवाही की मांग की है।
  थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से लिखित तहरीर मिली है पुलिस छानबीन कर रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

- श्रवण शर्मा 

footer
Top