logo

हरदोई : 28 सरकारी गल्ले की दुकानें निलम्बित करने के साथ रू0- 440500/-की जमानत धनराशि जब्त की:- DSO

Blog single photo

हरदोई- जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के अन्तर्गत विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से छूटे पात्र व्यक्तियों हेतु विशेष अभियान चलाकर 21429 नये राशन कार्ड जारी करने करने के साथ नये व पुराने चल रहे राशन कार्डो में संशोधन के द्वारा 125000 यूनिटों की वृद्वि की गयी है और आत्म निर्भर भारत अन्न योजना में आए प्रवासी/अवरूद्व प्रवासी हेतु 5392 अस्थाई राशन कार्ड बनाये गये जिसमें कुल 15975 यूनिट शामिल है तथा इन कार्ड पर चार बार 287.065 मी0टन खाद्यान्न व 17.00 मी0टन निःशुल्क चने का वितरण किया गया है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित समस्त कार्ड धारको को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न तथा 01 कि0ग्रा0 चने का निःशुल्क वितरण हो रहा है और इस योजना में माह अप्रैल से अगस्त 2020 तक 2287667.838 मी0टन खाद्यान्न एवं 2964.55 मी0टन चने का वितरण हो चुका है तथा अन्त्योदय कार्ड धारक, मनरेगा जाॅब कार्ड धारक तथा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को माह अप्रैल, मई व जून में कुल रू0-51328840/- का निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। उन्होने अवगत कराया कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, संग्रहण के विरूद्व विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 14 तथा आईपीसी की धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज हुए और 28 दुकानें निलम्बित करने के साथ रू0- 440500/-की जमानत धनराशि जब्त की गयी।

- शिवम वर्मा /  ओमकुमार द्विवेदी


footer
Top