logo

गोण्डा: सड़क हादसे में एक युवक की मौतए परिवार में मचा कोहराम

Blog single photo

कर्नलगंज,गोण्डा, सहयोग मंत्रा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा. लखनऊ हाईवे स्थित एक गांव के पास सड़क हादसे में तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
    घटना कर्नलगंज के गोंडा. लखनऊ हाईवे स्थित ग्राम नरायनपुर मांझा के भालियन पुरवा के पास की है। ग्राम खजुरिया बंदरे बाबा निवासी बब्लू तीस वर्ष कर्नलगंज बाजार आया था। शाम करीब सात बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था। अभी वह भालियन पुरवा के पास पहुंचा ही था क़ी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राम कृपाल ने कोतवाली में घटना क़ी तहरीर दी है। घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

footer
Top