logo

अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की लगाई गई ड्यूटी*

Blog single photo


*निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी और अधिकारी की अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार जारी*


*अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की लगाई गई ड्यूटी*


भेलसर-अयोध्या विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतव्यापी आंदोलन के दौरान अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की ड्यूटी विद्युत उपकेंद्रों पर लगाई गई है।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पावर कारपोरेशन में निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।आपातकालीन और अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को विद्युत उपकेन्द्रों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव को विद्युत उपकेंद्र रुदौली देहात और शहर,राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा विद्युत उपकेंद्र शुजागंज,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी विद्युत उपकेन्द्र पटरंगा और बीपी मवई,राजस्व निरीक्षक जयराम विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार और राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार को विद्युत उपकेंद्र सैदपुर में पर्यवेक्षक के रूप में पर्यवेक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।इन सभी उपकेन्द्रों पर बारह बारह घंटे के दो शिफ्ट में एक लेखपाल व एक अमीन की ड्यूटी लगाई गई है।

Shailendra Kumar ojha

footer
Top