logo

अम्बेडकर परिर्निर्वाण दिवस के अवसर पर वैचारिक संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

Blog single photo

लखनऊ,सहयोगमंत्रा। दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा संस्थान में, बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनि र्वाण दिवस के अवसर पर, संस्थान के अपर निदेशक बी0डी0 चौधरी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वैचारिक संगोष्ठी में समस्त अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया व  बाबा साहब के चित्र पर  पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

संस्थान के  प्र0अपर निदेशक बी0डी0 चौधरी  ने  कहा कि  लोकतंत्र को मजबूत करने , सामाजिक समरसता बनाये रखने, व समानता के अधिकारों  को दिलाने में बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक डा0 एस0के0 सिंह द्वारा  किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक डा0 नीरजा गुप्ता, श्री सुबोध चन्द्र दीक्षित, सहायक निदेशक डा0 योगेन्द्र कुमार, डा0 संजय कुमार, डा0 अशोक कुमार, डा0 एस0के0 गुप्ता तथा संकाय सदस्य डा0 अलका शर्मा द्वारा महत्वपूर्ण  विचार प्रकट किये गये।




footer
Top