अयोध्या/बीकापुर नगर के भारती इंटर कालेज गेट के सामने बीकापुर नगर में आधी रात को बस-ट्रक टक्कर में 2 दर्जन घायल, 03 मरणासन्न मोड़ पर रात करीब 12 बजे प्रयाग डिपो की बस से ट्रक की सीधी टक्कर होने से बस में सवार 2 दर्जन यात्री व ट्रक, बस चालक घायल हुए है। जिसमे 03 की हालत अति गम्भीर थी। लोगो का कहना है किसी बैलेट चालक को बचाने के चक्कर मे बस व ट्रक में टक्कर हुई है, बुलेट चालक मलेथु कनक रोड़ से अचानक हाइवे पर आने से घटना हुई बताई जाटी है। बुलेट सवार भी मरणासन्न है। चर्चा है कि chc से कइयों को जिला अस्पताल में भेजा गया है। सूचना मिलते ही कोतवाल इंद्रेश यादव मय टीम पहुच कर घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल भेजवाया है।
-राहुल शर्मा तहसील बीकापुर की रिपोर्ट