अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने आज 28 सितम्बर, 2020 को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बी0ए0 भाग-एक मुख्य परीक्षा वर्ष 2019-20 का परीक्षाफल घोषित कर दिया हैं। इस परीक्षा में कुल 132287 परीक्षार्थियों में से 108418 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक उमानाथ ने बताया कि परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.96 रहा। कुल सम्मिलित 62969 छात्रों के सापेक्ष 48261 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.64 रहा, जबकि सम्मिलित 69318 छात्राओं के सापेक्ष 60157 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.78 रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल व अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
- भगौती प्रसाद