अयोध्या- बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आरोपियों को लेकर अपना फैसला सुनाने जा रही है जिसको लेकर पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि कोर्ट अगर उम्रकैद या फांसी की सजा देती है तो भी मंजूर होगा 30 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है जिसके लिए कोर्ट में पहुंचकर हम आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं जो भी फैसला होगा हमें मंजूर होगा।
पूरा मामला, 6 दिसंबर 1992 में राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विवादित ढांचे को लाखों कारसेवकों ने चंद मिनटों में ही ढहा दिया था उस समय राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था मंदिर निर्माण की इच्छा लिए लाखों कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे जहां कारसेवा का ऐलान होने के बाद कार्य सेवकों ने परिसर पर चढ़ाई कर दिया और देखते-देखते ढांचे को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने कोर्ट में ढांचा गिराए जाने को लेकर याचिका दाखिल की और इस आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लोगों को आरोपी बनाया गया लंबे समय तक चली सुनवाई के बाद यह मामला सीबीआई की अदालत में पहुंच गया है जहां वर्तमान में 13 लोगों को आरोपी मानते हुए अंतिम सुनवाई के बाद 30 सितंबर को फैसला सुनाने जा रही है बाबरी विध्वंस मामले पर आने वाले फैसले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान आरोपी व भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती ने बताया कि इस फैसले के पहले कोर्ट में पेशी के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया कोर्ट ने पूछा था कि ढांचा गिराए जाने के बाद क्या देखा उस पर उत्तर देते हुए कहा था कि उस ढांचे में भगवान श्री रामलला विराजमान थे और वह ढांचा खंडार हो गया था जो कभी भी गिरकर रामलला को क्षति पहुंचा सकता था इसलिए उस मंदिर के खंडार को तोड़वाया जिसे तोड़ने वाले देश के लाखों लोग थे सभी राम भक्तों के मन में मंदिर निर्माण करने की इच्छा थी जिसकी पूर्ति लोगों ने किया उस स्थान पर कोई मस्जिद थी ही नहीं क्योंकि सन 1968 में जब से मै आया हूँ उस स्थान पर किसी को नवाज पढ़ते नहीं देखा वही बताया कि हमें इसका गर्व है कि उस मंदिर के खंडार को हमने तोड़वाया जिसकी जिम्मेदारी भी मैंने ली है और 30 तारीख को फैसला आने वाला है इस फैसले में यदि हमें उम्रकैद या फांसी की सजा होती है तो इससे बड़ा सौभाग्य नहीं होगा 30 तारीख को लेकर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है जिसके लिए 30 सितंबर को 10 बजे कोर्ट में हाजिर हो जाएंगे।
- संतोष यादव