हरदोई- जिला महामंत्री अभिनव सिंह(किंग) छात्र जिलाध्यक्ष आयुष सिंह(उदित)युवा मोर्चा, सदर तहसील अध्यक्ष हरिओम राजन, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष हरियवा अभिषेक कुमार, हरदोई जिला पिहानी ब्लाक हरियावा थाना के अंतर्गत उम्रसेडा छतिया सवरदा लहना आदि गांव में भ्रमण किया जहाँ सभी ने किसानों की समस्याएं सुनी।
किसानों की सबसे बड़ी समस्या पिहानी ब्लाक के अंतर्गत कुइयां ग्राम सभा से उमर सेडा मार्ग पर सई नदी का एक पुल पड़ता है उसकी हालत बहुत ही खस्ता है बाढ़ के समय हर वर्ष कोई ना कोई व्यक्ति उसमें डूब जाता है और अपनी जान गवा देता है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला महामंत्री अभिनव सिंह ने समस्त किसान भाइयों को आश्वासन दिया कि मैं आपके इस फैसले पर आवाज उठाऊंगा। इस समस्या पर जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दूंगा और शासन व प्रशासन को अवगत करा दूंगा कि हमारी मांगे पूरे करे।
अगर हमरी मांग पुुरी न की गई तो भारतीय किसान यूनियन 'भानु' संगठन धरना प्रदर्शन करेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर गांव के किसान अरविंद सिंह ,राकेश कुमार,विनोद कुशवाहा, रमाकांत, रामगोपाल,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
- ओमकुमार द्विवेदी