अयोध्या- श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री निपुण अग्रवाल (एएसपी महोदय) व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.09.2020 को दौराने भ्रमण क्षेत्र मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जयवीर उर्फ विपिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी उसकामऊ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित जीवपुर चौराहे से मय एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 562/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
जयवीर उर्फ विपिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी उसकामऊ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 562/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण
एक अदद तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
- पवन खरवार