logo

सुल्तानपुर- छात्रा श्रद्धा की निर्मम हत्या को लेकर क्षत्रिय समाज मे बढ़ा आक्रोश

Blog single photo

बैठक कर दी श्रद्धाजंलि व प्रशासन से की आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग

बल्दीराय/सुल्तानपुर- दिल्ली के निर्भया कांड की तरह दरिंदो ने जिस तरह बिटिया श्रद्धा को जलाकर मार डाला ,यह निश्चित ही बहुत ही कायरतापूर्ण कृत्य है।घटना में दोषियों के साथ ही थानाप्रभारी व चौकी प्रभारी की भूमिका की भी जांच जरूरी है।


उक्त उद्गार छत्रिय समाज द्वारा देहली बाजार स्थित भगवान दीन इंटर कॉलेज में आयोजित बिटिया श्रद्धा की निर्मम हत्या को लेकर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे बतौर मुख्यातिथि छत्रिय समाज के अध्यक्ष बी बी सिंह ने कहा।उन्होंने समाज मे हुए इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की और समाज को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ने का आवाहन किया।उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि समाज के हर बर्ग की सुरक्षा युगों युगों से छत्रिय समाज करता आया है परंतु आज दरिंदो ने जिस तरह हमारी बिटिया को जलाकर निर्मम तरीके से मार दिया यह बहुत ही निंदनीय है।बिसावा से क्षत्रिय समाज के काली सहाय सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के निर्भया कांड से समाज मे आक्रोश था । उससे कम आक्रोश छात्रा श्रद्धा की हत्या से नही है।कार्यक्रम में हनुमान सिंह,जितेन्द्र सिंह काका,काली सहाय सिंह, ए के सिंह,आर बी सिंह,अशोक सिंह,अरबिंद सिंह,बब्लू "भइया" , सुनील सिंह ,दिलीप सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

-श्रवण कुमार शर्मा

footer
Top