logo

प्रतापगढ़: कोरोना ने दिखाया कहर ,आज फिर कोरोना से हुई एक वृद्धि की मौत

Blog single photo

प्रतापगढ़- आसपुर देवसरा ब्लाक  की  उदयशाहपुर ग्राम सभा में आज एक 90 साल के बुजुर्ग  की  कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई। मृतक का नाम रामआधार त्रिगुणायत बताया जा रहा है जिनकी कुछ तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें  घरवाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अमरगढ़ ले गए।  वहां डॉक्टर ने जांच किया तो रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाया गया। उनको तुरंत प्रतापगढ़  रेफर कर दिया। प्रतापगढ़ जाने के बाद उन्हें वहां से इलाहाबाद स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जिनकी एंबुलेंस में रास्ते में ही मौत हो गई ।


जब इसकी सूचना जिला अध्यक्ष युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम पवन कुमार को लगी तो तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ से बात करके उनके घर पर जांच की टीम भेजकर घर की पूरी जांच कराई गई। उस परिवार में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। ग्राम प्रधान सरिता सिंह जी से संपर्क किया गया  तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

ग्राम वासियों ने बताया आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा ना तो कोई कोरोना सामग्री दी गई, ना तो ग्राम प्रधान ने इसके पहले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए किसी की कोई  सहायता  कीये।न तो एक बार  गांव में सैनिटाइज हुआ जबकि सरकार कोरोना से राहत के लिए प्रधानों  के खातों में काफी पैसा खर्च कर रही है।  प्रधान जी से बात करने पर बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।  तब युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय जी को सूचना दी गई आदरणीय उप जिलाधिकारी महोदय जी ने आदरणीय महोदय जी से संपर्क किया उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी गांव को पुुरा सैनिटाइजर कराया जाएगा और जो भी है उनकी यथासंभव मदद की जाएगी सभी ग्रामवासियों की जांच कराई जाएगी । 

- पवन कुमार


footer
Top