logo

सुल्तानपुर: कोरोना से एक और कुशल चिकित्सक की मौत

Blog single photo

सुल्तानपुर-  जनपद के शास्त्री नगर के निवासी व अहिमाने के निकट तिवारीपुर के मूल निवासी डॉ शील कुमार  त्रिपाठी का कोरोना के संक्रमण से आज पीजीआई लखनऊ में मौत हो गयी। डॉक्टर की मौत चिकित्सा जगत में शोक की लहर  है।अयोध्या  जिला चिकित्सालय के क्षय रोग विभाग में क्षय रोग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। साथ ही साथ एक कुशल एनेस्थेटिक थे। पिछले पांच-छह दिन से कोरोना के संक्रमण से ग्रसित थे।

- श्रवण कुमार शर्मा

footer
Top