logo

अयोध्या-फर्जी दरोगा बनकर महिला को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर किया शारीरिक शोषण

Blog single photo

अयोध्या-जिले मे फर्जी दरोगा बनकर महिला को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर साथ लेकर चले जाना, महिला का शारीरिक शोषण करने का एक मामला सामने आया है।जिसका खुलाशा करते हुए सीओ सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि  उक्त आरोपी सहित 2 अन्य  सहयोगी अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढे़ है। बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार  के द्वारा  जिले मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विजयपाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन के क्रम में थाना कोतवाली नगर मे वाँछित अभियुक्त अरविन्द गौतम पुत्र दयाराम निवासी बड़ेगाँव थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।बताया कि  23 सितम्बर को वादिनी मुकदमा के द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना की गयी कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 अमित सिंह प्रभारी चौकी रामनगर द्वारा की जा रही थी। वांछित अभियुक्त राम बचन पुत्र भग्गू निवासी गुडपुरवा थाना मवई राम सेवक पुत्र श्रीराम निवासी विहारा थाना मवई को25 सितंबर को साहदतगंज बाईपास से मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी/एसएसपी ने बीस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।जिसमें उप निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया,उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार,आरक्षी जितेन्द्र बहादुर सरोज,धरमेंद्र कुमार, चन्द्रभान यादव सामिल हैं।

footer
Top