यज्ञ में मोदी योगी सरकार की बुद्वि शुद्व करने के लिए दी हवन में आहुतियां,
21 सितंबर से 26 सितंबर तक हडताल पर हैं गल्ला मंडी आढतिया
गल्ला मंडियो के अंदर पारित किये गये ढाई फीसदी शुल्क का किया विरोध
कासगंज- प्रदेश सरकार द्वारा गल्ला मण्डी टैक्स ढाई फीसदी बढाये जाने को लेकर आज कासगंज के आढतियां समिति ने हडताल के पांचवें दिन मंडी में सरकार की बुद्वि शुद्व करने के लिए हवन यज्ञ किया।
कासगज जनपद में मण्डी टैक्स को लेकर व्यापारी केन्द्र सरकार के मण्डी टैक्स को लेकर व्यापारी पर लगाऐ गये काले कानून का विरोध कर बीती व्यापारी 21 से 26 सितंबर तक करने का फैसला लिया था। इसीक्रम में शुक्रवार को सरकार का विचलित मन सही मार्ग पर करने के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।मण्डी मैं व्यापारी नेता हृदेश वाष्णेय ने बताया की मंडी मैं पाँच दिन से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बद कर हड़ताल पर बैठा है।जिसके कारण किसान अपनी फसलो को न लाने के कारण भुखमरी की कगार पर खडा है।वहीं व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान को बद करके मण्डी मैं काम करने वाले मजदूरों के परिवार भी रोजी रोटी के लिए दरदर भटक रहे है।इसी विरोध के चलते आज मण्डी परिसर मैं सरकार के विरोध मे बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सोती हुई सरकार को जगाने के लिए किया गया है। हवन यज्ञ में समिति के दर्जनों की सख्या मैं गल्ला व्यापारियो ने हवन यज्ञ में आहुतियां दी।
- अशोक कुमार शर्मा