हरदोई- गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने कार्यक्रमों के संबंध में विगत 28 सितम्बर 2020 को देर सायं कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन किया जाये।
उन्होने कहा कि गांधी जयंती के अवसर प्रातः 5.30 बजे से नगर के प्रमुख चैराहों पर गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जायेगा तथा समस्त नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों की अनुसूचित जाति बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा और प्रातः 08 बजे सभी सरकारी भवनों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 09 बजे राजकीय पुस्तकाय तथा सर्वोदय आश्रम में गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा और महात्मा गांधी जन कल्याण समिति द्वारा गांधी भवन में कुष्ठ रोगियों एवं निराश्रित व्यक्तियों के सहायतार्थ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा 10 बजे समस्त राजकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में विभागाध्यक्षों द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुखसागर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, उप जिलाधिकारी सदर लक्ष्मी एन, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, समाज सेवी लल्लू दादा, अविनाश गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव, वसीम अहमद आदि सदस्य उपस्थित रहे।
- ओम कुमार द्विवेदी