logo

हरदोई: गस्त कर रहे दो आरक्षी हुए दुर्घटना ग्रस्त, एक की हुई मौत

Blog single photo

शाहबाद/हरदोई-आरक्षीPno162142639 पूरन सिंह पुत्र महावीर सिंह मूल निवासी मुकरपुर थाना हलदौर जनपद बिजनौर, 2.आरक्षी pno 192353579 दीपक सिंह पुत्र वीर सिह नि0 मठन थाना असमौली जनपद सम्भल, जो थाना शाहाबाद पर निुयक्त है।  दोनो आरक्षी कोबरा द्वितीय (मोटर साइकिल यू0पी0 30जी0 0343) से हाइवे गस्त ड्यूटी पर थे। गस्त के दौरान शाहजहॉपुर रोड पर बैरियर चुंगी से 25-30 मीटर आगे बारामार मोहल्ला (इमरान के घर के सामने) अज्ञात ट्रक द्वारा कोबरा मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी गयी, जिससे आरक्षी पूरन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। आरक्षी दीपक सिंह घायल हो गये जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरदोई भेजा गया। मृतक आरक्षी पूरन सिंह के परिवार में इनकी पत्नी व एक बच्चा है। घायल आरक्षी दीपक सिंह आविवाहित है। मृतक/घायल आरक्षी क्रमशः पूरन सिंह व दीपक सिंह के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।


उक्त घटना के सम्बंध में थाना शाहाबाद पर दिनांक 26.09.2020 पर मु0अ0सं0 522/20 धारा 279/304ए/338/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात ट्रक पंजीकृत किया गया है। मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक आरक्षी को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन हरदोई में अंतिम विदाई दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी),क्षेत्राधिकारी शाहाबाद,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा सभी के द्वारा मृतक आरक्षी को अंतिम विदाई दी गई।

- ओमकुमार द्विवेदी


footer
Top