हरदोई- हिन्दू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा हरदोई के समस्त पदाधिकारी ग्राम पंचायत म्योनी गांव निबाहरा विकास खण्ड सुरसा हरदोई के पशु आश्रय स्थल गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां कुछ गाय भूख के कारण मृत पाई गई और पास के खेत में पड़ी हुई मिली और जिस में भूसा रखा जाता है उसके अंदर दो गाय पड़ी मिली। उनकी भी हालत नाजुक थी और उसमें बाहर से ताला लगा हुआ मिला।
जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने सुरसा थाना इंचार्ज को तुरंत फोन के माध्यम से सूचना दी। वहां थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और फिर एसडीएम सदर हरदोई को सूचना दी गई वह भी मौके पर पहुंच का निरीक्षण किया।
संगठन पदाधिकारियो के द्वारा सूचना दी गई सूचना सच निकली। हिंदू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा संगठन ने प्रशासन से माँग की है कि गायों की इस दुर्दशा में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
जिलाअध्यक्ष राज मंगल त्रिपाठी अंश,जिला प्रभारी आशीष मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अंतर्यामी, जिला मंत्री अवनीश शुक्ला एवं समस्त पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
- सुधीर अवस्थी