logo

अयोध्या; जयराम दास बने रामाश्रम मंदिर के महंत

Blog single photo

अयोध्या- रामकोट स्थित रामाश्रम मंदिर में सोमवार को महंथाई समारोह का आयोजन कर जयराम दास को संत-धर्माचार्यों ने संत परंपरा के अनुरूप अभिषेक करा कर  रामाश्रम मंदिर का महंत चुना। संतों ने जयराम दास को कंठी-चांदर प्रदान कर उन्हें महंत पद पर विधि-विधान पूर्वक प्रतिष्ठित किया। रामाश्रम के महंत भजनानंदी संत प्रभुदास का विगत दिनों साकेतवास हो गया था।



जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी जयराम दास को सोमवार को महंथी प्रदान की गई।


महंथीई समारोह में दशरथमहल बड़ास्थान के महंत बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य, महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, ज.गु.रामदिनेशाचार्य, महंत रामशरण दास, महंत करुणानिधानभवन 


महंत रामदास जी , महंत जन्मेजय शरण, महंत रामदास, राम वल्लभा कुंज अधिकारी राजकुमार दास, महंत अवधेश हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास, महंत राम कुमार दास कृपा पात्र शिष्य रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास, तीवारी मंदिर  महंत गिरीश पति त्रिपाठी , छत्तीसगढ़ आश्रम के उत्तराधिकारी रामेश्वर दास, रोकड़िया हनुमान मंदिर महंत विनोद दास, सुंदर धाम मंदिर के महंत अजय दास

 राज सभा मंदिर के महंत राजीव दास, संत हेमंतदास, संत, महंत प्रियांशु शरण, राम प्रिया कुंज महंत उद्धव शरण सहित बड़ी संख्या में संत-धर्माचार्य व खरवार भवन महंत, थाना राम जन्मभूमि एसएचओ राहुल पांडे, सूचना विभाग अयोध्या मुरलीधर ,पवन कुमार पांडे, रंजीत झा, नारायण, अवधेश भक्त मौजूद रहे।

- पवन खरवार

footer
Top