logo

खांसी-जुखाम के साथ हुए कोरोना पॉजिटिव तो नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति

Blog single photo


लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है। वहीं लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हो रहे प्रयासों की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि खांसी-जुखाम, सांस के रोगी यदि टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।


डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों के लिए होम आइसोलेशन खतरनाक हो सकता है। खांसी जुखाम, बुखार और सांस के रोगियों का एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों ही टेस्ट कराएं। ऐसे मरीजों को अस्पतालों मेंभर्ती कराया जाए ताकि कोरोना से हो रही मौतों की संख्या कम हो सके।


शैलेन्द्र कुमार ओझा

उपसंपादक

footer
Top