logo

अयोध्या-क्षय रोग चिकित्साधिकारी की कोरोना से मौत

Blog single photo

अयोध्या- जनपद के स्वास्थ्य महकमे के लिए बुरी खबर आई है।क्षयरोग (टी. बी.) में तैनात चिकित्साधिकारी शील कुमार त्रिपाठी का लखनऊ में कोरोना इलाज के दौरान मौत।जिसकी खबर पहुंचते ही चिकित्सकों में शोक व्याप्त हो गया।मवई सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि श्री त्रिपाठी एक अच्छे चिकित्सक थे।इनकी मौत से हम सभी दुखी है।जिले के स्वास्थ्य महकमे में दूसरी घटना है।इससे पहले मिल्कीपुर तहसील में भी एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत हो चुकी है।

footer
Top