Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के विरुद्ध अपनी सख्ती को जारी रखते हुए बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी, काकोरी और ठाकुरगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन ज़ोन-1, ज़ोन-3 और ज़ोन-7 की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छह स्थानों पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया।कार्यवाही के दौरान अवैध कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें, नालियां, बाउंड्री वॉल, और साइट ऑफिसों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया।
प्रवर्तन ज़ोन-1 के ज़ोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के अनुसार, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलूकपुर में पवन कुमार, रामशंकर ओझा और अन्य के द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
इसी प्रकार संदीप गुप्ता और अन्य द्वारा किसान पथ के पास मलूकपुर में लगभग 10 बीघा तथा चंद्रपाल रावत व अन्य द्वारा लगभग इतने ही क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं।इन तीनों मामलों में ले-आउट की स्वीकृति प्राप्त न होने के कारण प्राधिकरण द्वारा न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था, जिसके आदेश के अनुपालन में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन ज़ोन-3 के ज़ोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि ग्राम कठिंगरा (काकोरी) में शुभम, भानु और अन्य ने 4 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की थी, जबकि इंडेन बिल्डर्स और अन्य द्वारा काकोरी में सब स्टेशन के सामने 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति कॉलोनी बसाई जा रही थी। न्यायालय के आदेशों के अनुरूप इन दोनों स्थानों पर भी कार्रवाई की गई।
प्रवर्तन ज़ोन-7 के ज़ोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे के अनुसार, ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज में शिवम कुमार, रिंकू और प्रमोद कुमार द्वारा बेबीयॉन लॉन के पास लगभग 15,000 वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
इस स्थल पर भी अदालत के निर्देशों के अनुसार पुलिस बल की सहायता से बुलडोजर कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।लखनऊ विकास प्राधिकरण की यह कार्यवाही शहर में अवैध निर्माण के विरुद्ध जारी सख्ती का प्रमाण है, जिससे प्राधिकरण यह संदेश दे रहा है कि बिना स्वीकृति किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- ब्यूरो रिपोर्ट