Lucknow : पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बीकेटी पुलिस ने गौकशी कर रहे दो आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली, जिसके आधार पर ग्राम अचरामऊ स्थित ईदगाह के पास मशरूम फैक्ट्री के पीछे छापा मारा गया।गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान तौफीक उर्फ भुर्जी पुत्र वकील और अकलम पुत्र जहीर के रूप में हुई है, जो दोनों ग्राम अचरामऊ, थाना बीकेटी के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से दो बोरी में बंद गोवंश के सिर सहित कुल 52.60 किलोग्राम गौमांस बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो लोहे के चापड़ और तीन चाकू भी बरामद किए गए।पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे जीविकोपार्जन के लिए गौवंश की हत्या कर उसका मांस बेचते हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी गौकशी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। तौफीक पर वर्ष 2015 से लेकर 2025 तक विभिन्न धाराओं में पाँच मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अकलम के खिलाफ चार मुकदमे पंजीकृत हैं।पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध बीकेटी थाना में गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 और शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई को बीकेटी थाने की पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें उपनिरीक्षक अनुराग गोस्वामी, अशोक कुमार यादव, शैलेन्द्र मिश्रा, अभिमन्यु शाह, शेष मणि मिश्र, बादाम सिंह सहित कई आरक्षी शामिल थे।पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।