अयोध्या - जनपद के महिला चिकित्सालय में कोविड-19 को देखते हुए बहुत ही सतर्कता बरती जा रही है। कोविड-19 को देखते हुए महिला चिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाने के लिए महिलाएं जाती हैं उनके साथ एक दो तीमारदार भी साथ में जाते हैं, ओपीडी में बैठने की व्यवस्था तो है लेकिन मौसम की गर्मी को देखते हुए महिला चिकित्सालय ओपीडी तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां हवा की व्यवस्था के लिए पंखे तो लगे हैं लेकिन उसको उपयोग में नहीं लिया जाता केवल दिखावटी के लिए ही पंखे लगाया गया है ।
डॉक्टर को पंखे की हवा चाहिए और तीमारदारों को गर्मी परेशान होना चाहिए। यहां तो महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और कई आशा बहू व ओपीडी गेट पर तैनात गार्ड कोविड-19 की जांच टेंपरेचर मशीन व मार्क्स भी चेक नहीं करते हैंवो बिना जांच के ही वैसे ही ओपीडी में सबको आने जाने दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि राजेश कुमार टेंपरेचर जांचकर्ता और कई आशा बहू सब मिलकर मरीजों को महिला चिकित्सालय में ना इलाज करवाने की सलाह देते हैं और डरा धमका कर उनको बाहर प्राइवेट अस्पताल में जाने की सलाह देते हैं, जिसमें आशा बहू और डॉक्टर सब का कमीशन बंधा हुआ है। जिससे अपनी जान बचाने के लिए तीमारदार अपने मरीज को प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराने को मजबूर होता है।
- भगवती प्रसाद