वाराणसी- सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी 388 उत्तरी विधानसभा के नेतृत्व में वार्ड 33, वार्ड 26, वार्ड 30 में धरना दिया गया।
2 प्रभारी उत्तरी शशिप्रताप सिंह ने बताया कि जब तक महिलाओं को ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री के लिये 50% आरक्षण नही मिलेगा तब तक बलात्कार हत्या चोरी भ्रस्टाचार नही रुकेगी।
सरकार अन्न दाता हमारे किसानों की हाथों को जंजीर से बांधने का काम कर रही है, किसानों को विश्वास में लेकर किसान बिल को लागू किया जाना चाहिए, अन्यथा सुभासपा आंदोलन को तेज करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर, रामभरोस राजभर, हिर्दय राजभर, जगेश्वर राजभर, राकेश राजभर, गया राजभर, रामसमुझ राजभर, जयप्रकाश राजभर, आदि लोग शामिल थे।
- बिशाल चौरसिया