logo

अयोध्या : सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत

Blog single photo

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायत नगर के गोठवारा गांव निवासी अधेड़ रामसजीवन (50) पुत्र भवानी प्रसाद की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मंगलवार को मौत हो गई।चौकी प्रभारी बारुन बाजार अविनाश सिंह ने बताया कि बीते 30 सितंबर को चमनगंज बाजार में अधेड़ रामसजीवन को अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया था।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद गंभीरावस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जहां नाजुक अवस्था में होने पर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ में रेफर कर दिया गया था। इसके बाद दूसरे दिन परिजन उसे केजीएमयू ले गए और ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया था। वहां कुछ दिनों भर्ती रहने के बाद रामसजीवन को चिकित्सकों की देखरेख में दवाओं के साथ छुट्टी करते हुए वापस घर भेज दिया गया जहां उसकी मंगलवार दिन में 3 बजे मौत हो गई।चौकी प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में मंगलवार को थाना इनायतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय पर देर शाम को भिजवाया गया है।

footer
Top