गाजियाबाद- पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ने उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दी जाने वाली 10 लाख रुपये की सहायता राशि व स्वास्थ्य बीमा के लिए पांच लाख रुपये के एलान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए इस राशि को बढ़ाने और सभी पत्रकारों के लिए इसे व पेंशन लागू करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पेंशन है। सरकार को चाहिए कि इस संदर्भ में जल्द से जल्द एलान करे। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश राज्य पत्रकारों को पेंशन दे रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। बच्चन ने कहा कि एसोसिएशन इस संबंध में समय-समय पर सरकार को पत्र लिखकर सभी पत्रकारों के लिए पेंशन देने की मांग करता रहा है।
पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार और महासचिव सुधांशु श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में सहायता राशि व स्वास्थ्य बीमा के एलान का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते इस राशि को दोगुना करने जरूरत है। उससे भी ज्यादा यह आवश्यक है कि ये सभी सुविधाएं सभी पत्रकारों और डेस्क पर कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों के लिए होनी चाहिए।
एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार द्वारा पत्रकारों के बीच भेदभाव करना अच्छी बात नहीं है। अध्यक्ष बच्चन ने कहा कि आज की स्थिति में चिकित्सा पर होने वाले भारी खर्च को देखते हुए राज्य सरकार को घोषित की गई पांच लाख की रकम पर पुनर्विचार करना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री से उन्होंने अनुरोध करते हुए मांग की है कि वे सहायता राशि बढ़ाने और पेंशन जैसी जरूरी मांगों पर अविलंब विचार करें।
- जितेन्द्र बच्चन