logo

हरदोई: नशे में चूर तेज रफ्तार से पलटा ऑटो 5 को आई चोट, एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी भेजे गए

Blog single photo

 टोडरपुर (पारा)/हरदोई -  पारा गांव के बीचो बीच जो  रोड झानी  खेड़ा को गई है माड़िया के पास  ग्रामीणों के बताने के मुताबिक  नशे में चूर ड्राइवर तेज रफ्तार के कारण ऑटो पलट गया।

 जिसमें ड्राइवर सहित 5 लोगों को चोटे आई  इसको देखते हुए ग्रामीण राघव सिंह और अन्य ग्रामीणों ने 108 नंबर और और prv  112 नंबर को  सूचना दी ऐसे मामले को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस के द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी भेजा गया और ऑटो को 112 नंबर के  पुलिस जवान थाना मझिला ले गए।

 - सुधीर अवस्थी

footer
Top