बन्थरा पुलिस ने 23 दिन मे किया हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा
लखनऊ-बन्थरा में इसी महीने की 2 तारीख को हुई 65 वर्षीय रेलवे के रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी लल्लू राम सरोज की हत्या का खुलसा आज घटना के 23वें दिन बन्थरा पुलिस ने करते हुए मृतक लल्लू राम सरोज के सगे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। आज गिरफ्तार किए गए लल्लू राम सरोज के भतीजे रामदास पुर बन्थरा निवासी सुरेन्द्र ने हत्या की बात पुलिस के सामने कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और मृतक लल्लू राम सरोज के बीच अवैध सम्बन्ध है इसी शक मे सुरेन्द्र ने अपने चाचा लल्लू राम की गमछेे से मुंह दबा कर हत्या कर हत्या की थी। आपको बता दे कि रामदासपुर बन्थरा मे रहने वाले 65 वर्षीय लल्लू राम सरोज का बाग मे शव मिला था लल्लू राम सरोज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हत्या की पुष्टि होने के बाद मृतक लल्लू राम सरोज की पत्नी शैलू कुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करया गया तो पुलिस द्वारा मुकदमे की जॉच के दौरान मृतक और उसके करीबियो के नम्बरो को सर्विलांस पर लगाया गया तो हत्यारे का चेहरा पुलिस की जॉच मे साफ होता चला गया । मुकदमे की जॉच मे पता चला कि मृतक की केवल एक पुत्री है और मृतक के भाई मेढ़ी लाल के तीन पुत्र श्रवण संतोष और सुरेन्द्र है लल्लू राम द्वारा अपने हिससे की जमीन को अपनी बेटी के नाम वसीयत कर दी गई थी लल्लूराम का कमरा उनके भतीजे सुरेन्द्र के मकान मे ही था कि सुरेन्द्र की पत्नी द्वारा ही लल्लूराम को खाना दिया जाता था सुरेन्द्र की पत्नी चाहती थी की लल्लूराम अपना टियूबवेल उसके नाम कर दे । जॉच मे ये भी पता चला की मृतक की बहन सुन्दरा की तीन बीघा जमीन थी जिसमे से आधा हिससा मृतक अपने नाम करना चाहते थे लेकिन लल्लूराम के भतीजे ये नही होने देना चाहते थे। चाचा लल्लू राम सरोज की हत्या के आरोप मे गिरफ्तार किए गए भतीजे सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वो 2 सितम्बर की शाम को अपने घर आया तो घर मे उसे न उसकी पत्नी मिली और न चाचा मिले पूछने पर पता चला की दोनो खेत की तरफ गए है । सुरेन्द्र ने यहीं से ठान लिया कि वो आज अपने चाचा की हत्या कर देगा सुरेन्द्र खेत की तरफ गया जंहा से उसकी पत्नी उसे देख कर चुपके से निकल गई चाचा को अकेला पाकर सुरेन्द्र ने गमछे से मुंह दबा कर उनकी हत्या कर दी और घबराहट मे सुरेन्द्र ने अपना डंडा आर शौच की बोतल वंही फेक दी और हत्या करने के बाद घर वापस आ गया किसी को उस पर शक न हो इस लिए उसने खुद ही अपने चाचा के बारे मे दूसरो से पूछना शुरू कर दिया और लोगो को खेत की तरफ भेज दिया जहंा लल्लू राम सरोज मृत अवस्था मे पड़े थे लोगो के पीछे सुरेन्द्र भी टियूबवेल के पास पहुॅचा जहा अपने चाचा की हत्या किए जाने की बात कह कर मृतक की पत्नी को भ्रमित करने के लिए उसने चाची से तहरीर मे कुछ लोगो के नाम डलवा कर गुमराह किया लेकिन हत्या जैसे गम्भीर प्रकरण की जॉच कर रही बन्थरा पुलिस ने अपनी जॉच मे दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए घटना के 23वें दिन हत्या के वास्तविक अरोपी लल्लू राम सरोज के सगे भतीजे सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चाचा की हत्या इस लिए कि क्यूकि उसने अपने चाचा और पत्नी को आपत्ति जनक हालत मे देख लिया था।
- शिवम वर्मा / पवन कुमार