logo

प्रतापगढ़: पट्टी दरोगा के खुद के लिए नहीं है कोई कानून , दो दर्जन लोगों का काटा मास्क न पहनने का चालान

Blog single photo

सरकार को धता बताते हुए पट्टी दरोगा खुद बिना माक्स  के ही लोगों का काटते रहे चालान 

प्रतापगढ़/पट्टी-  इलाके के रेडीगारापुर बाजार में कोतवाली पुलिस ने बगैर मास्क के चल रहे लोगों की चेकिंग की इस दौरान वाहनों पर बगैर मास्क के गुजर रहे 2 दर्जन से अधिक लोगों का मास्क ना पहनने पर जुर्माना काटा गया लोगों का चालान काटने वाला दरोगा खुद बगैर मास्क के लोगों पर कार्यवाही कर रहे थे कोतवाली पट्टी के *यस आई भारत* *प्रसाद* अपने हमराहीयो के साथ रेडीगारापुर बाजार में दोपहर वाहनों की चेकिंग शुरू कि इस दौरान उधर से बगैर मास्क गुजर रहे लोगों का चालान काट कर उनसे जुर्माना वसूली की नेतृत्व में वाहन चालको का बिना मास्क लगाने पर चालान किया पुलिस की इस कार्यवाही से 98 नागरिकों में अफरा-तफरी मची रही इस मौके पर एसआई भारत प्रसाद के साथ दशरथ वर्मा अनिल शुक्ला रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।

- पवन कुमार

footer
Top